रांची, मई 17 -- Jharkhand Weather: आज झारखंड का मौसम पूरी तरह से बदल जाएगाष झारखंड के अधिकतर जिलों में शनिवार से अगले चार दिनों तक आंधी, गरज के साथ बारिश और कहीं-कहीं वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है। शनिवार के लिए जहां अधिकांश जिलों में आंधी-बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है, वहीं रविवार से मंगलवार तक ऑरेंज अलर्ट रहेगा। हालांकि इस दौरान पलामू, चतरा, गढ़वा और लातेहार में अन्य जिलों की तुलना में आंधी-बारिश असर कम रह सकता है। जहां बारिश नहीं भी होगी, वहां आसमान में बादल छाए रहेंगे। उधर, पिछले 24 घंटों के दौरान पाकुड़ में 50 मिमी बारिश हुई। इसके अलावा घाटशिला, दुमका, चाईबासा आदि कुछ जगहों पर भी बारिश की सूचना है। मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, यूपी के पश्चिम और उत्तरी भाग में साइक्लोनिक सर्कुलेशन से लेकर बांग्लादेश के उत्तरी भाग तक निम्...