पीलीभीत, जनवरी 30 -- टनकपुर से पीलीभीत होकर शक्तिनगर को जाने वाली त्रिवेणी एक्सप्रेस गुरुवार को रि-शेड्यूल की गई है। यह ट्रेन यहां अपने बदले हुए समय में पहुंचेगी। इसके लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। टनकपुर से पीलीभीत होते हुए प्रयागराज व शक्तिनगर को जाने वाली 15076 त्रिवेणी एक्सप्रेस टनकपुर से 8.25 मिनट पर रवाना होती है। पर मंडलीय अधिकारियों के निर्देश पर यह ट्रेन गुरुवार यानि 30 जनवरी को टनकपुर से रि-शेड्यूल कर दी गई है। अब यह ट्रेन गुरुवार को टनकपुर से 11.25 पर चलेगी। पीलीभीत में यह ट्रेन अपराहन में करीब एक बजे पहुंचेगी। इज्जतनगर रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रेन को टनकपुर में तय समय 8.25 के स्थान पर 180 मिनट रि शेड्यूल किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...