बक्सर, जून 14 -- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। देश की सबसे बड़ी दवा कंपनियों में शुमार एरिस्टो फार्मा के एमडी भोला शर्मा आज रविवार को ब्रह्मपुर थाना के बड़की नैनीजोर पहुंच रहे हैं। वहां उनका अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया है। भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश कोषाध्यक्ष और सूबे के मशहूर नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि श्री शर्मा ने बड़की नैनीजोर गांव को गोद लिया है। वे कंपनी के सीएसआर फंड से इस गांव का विकास करेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि एरिस्टो फार्मा के एमडी कुछ अन्य गांवों को भी गोद ले सकते हैं। डॉ तिवारी ने बताया कि बड़की नैनीजोर में उनके अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया है। समारोह में भोजपुरी के सुकंठ गायक गोलू राजा भी शिरकत करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...