नई दिल्ली, मई 30 -- IPO News: प्राइमरी मार्केट में आज 3 कंपनियों के आईपीओ पर दांव लगाने का आखिरी मौका है। इन कंपनियों में 2 कंपनियों के आईपीओ ग्रे मार्केट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। आइए जानते हैं इन तीनों कंपनियों के आईपीओ के विषय में -1- Scoda Tubes IPO यह आईपीओ 28 मई को खुल गया था। निवेशकों के पास आज यानी 3 मई तक का मौका दांव लगाने के लिए था। आईपीओ के जरिए कंपनी 1.57 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी। कंपनी ने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 140 रुपये प्रति शेयर तय किया है। वहीं, लॉट साइज 100 शेयरों का बनाया गया है। यह एक मेनबोर्ड आईपीओ है, जिसकी वजह से इसकी लिस्टिंग बीएसई और एनएसई दोनों जगह प्रस्तावित है। दो दिन के सब्सक्रिप्शन में यह आईपीओ 8.77 गुना सब्सक्राइब किया जा चुका था। रिटेल कैटगरी में आईपीओ को 7.02 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ था। वह...