नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- IPO News Updates: प्राइमरी मार्केट में आज 5 कंपनियों के आईपीओ पर दांव लगाने का आखिरी मौका है। इन 5 कंपनियों में से 3 कंपनियां मेनबोर्ड की हैं। तो वहीं दो कंपनियां एसएमई सेगमेंट की हैं। यह सभी 10 सितंबर को ओपन हुए थे। आइए डीटेल्स में जानते हैं इन सभी कंपनियों के विषय में ...1- Shringar House of Mangalsutra IPO यह मेनबोर्ड सेगमेंट का आईपीओ है। कंपनी के आईपीओ का साइज 400.95 करोड़ रुपये का है। कंपनी आईपीओ के जरिए 2.43 करोड़ फ्रेश शेयर जारी करेगी। आईपीओ के लिए कंपनी ने 155 रुपये से 165 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। वहीं, 90 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 14,850 रुपये का इंवेस्टमेंट करना होगा। पहले दो दिनों में इस कंपनी के आईपीओ को 8.26 गुना सब्सक्राइब किया गया था। इंवेस्टर्स ...