सासाराम, नवम्बर 13 -- सासाराम, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के साथ कोचिंग संस्थान शुक्रवार को बंद रहेंगे। इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी मदन राय ने पत्र जारी किया है। जारी पत्र में कहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना 14 नवंबर को हो रही है। उक्त तिथि को विधि व्यवस्था संधारण व यातायात प्रबंधन को लेकर जिला पदाधिकारी रोहतास से प्राप्त निर्देश के आलोक में शुक्रवार को सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के साथ कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...