रुद्रपुर, अगस्त 4 -- रुद्रपुर। उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में लगातार हो रही भारी बारिश और मौसम विभाग द्वारा 4 से 10 अगस्त तक औसत से अधिक वर्षा, गरज-चमक और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका के चलते प्रशासन ने जिले के सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र मंगलवार को बंद रखने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने कहा कि ऊधमसिंह नगर में संचालित सभी राजकीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन मंगलवार को बंद रहेगा। उन्होंने कहा कि यह निर्णय बच्चों की सुरक्षा और संभावित आपदा जोखिम को देखते हुए लिया गया है। चेतावनी दी है कि यदि कोई विद्यालय इस आदेश की अवहेलना करता पाया गया तो उसके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...