जमशेदपुर, दिसम्बर 15 -- जमशेदपुर। जिले में चयनित 25 चौकीदार अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र आज सौंपा जाएगा। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी इन सभी को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। समाहरणालय सभागार में इसके लिए 2.30 बजे से एक सादे समारोह का आयोजन किया गया है। हालांकि इस नियुक्ति के बाद भी 57 पद खाली रह जाएंगे। आरक्षण की पेचीदगी की वजह से यह समस्या पैदा हुई है। सबसे अधिक ईडब्ल्यूएस कैटेगरी में पद खाली रह गये हैं। इसके अलावा सभी वर्गों के दिव्यांग कोटे की सीटें भी खाली हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...