हल्द्वानी, सितम्बर 11 -- हल्द्वानी। गौला नदी में सिल्ट बढ़ने पर आज शुक्रवार को जल संस्थान का फिल्टर प्लांट बंद रहेगा। जिससे पेयजल की कमी होने से पानी का संकट बना रहेगा। जल संस्थान ने प्रभावित होने वाले क्षेत्रों में टैंकर से पानी पहुंचाने की व्यवस्था की है। बारिश के दौरान गौला में बह कर आ रही सिल्ट बैराज में जमा हो रही है। जिससे बैराज को खतरा होने से शुक्रवार को सुबह दस बजे से सिंचाई विभाग गेट खोल कर सिल्ट बाहर निकालने की कार्रवाई करेगा। जिससे जल संस्थान के शीशमहल प्लांट को पानी की सप्लाई बंद रहेगी। ऐसे में प्लांट नहीं चलने से पेयजल का संकट रहेगा। जल संस्थान के कनिष्ठ अभियंता सतीश बिष्ट ने बताया कि प्रभावित होने वाले क्षेत्रों मे टैंकर से पेयजल पहुंचाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...