नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- मॉनसून विदा लेने से पहले अपनी झोली खाली कर रहा है। उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव क्षेत्र बना हुआ, जो अगले 24 घंटों में पश्चिम-उत्तर दिशा की ओर बढ़ेगा। 25 सितंबर के आसपास उत्तरी बंगाल की खाड़ी में एक और निम्न दबाव क्षेत्र बनने की संभावना है, जो 27 सितंबर को ओडिशा और आंध्र प्रदेश तटों को पार कर सकता है। छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, झारखंड और विदर्भ में 27 सितंबर तक भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी है। साथ ही, 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। महाराष्ट्र, गोवा और मराठवाडा में 23 से 28 सितंबर तक हल्की से मध्यम बारिश होगी। इस दौरान तूफान और कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में 28 सितंबर तक भारी बारिश हो सकती है। यह भी पढ़े...