बलरामपुर, फरवरी 2 -- बलरामपुर, संवाददाता। अरबी माह रज्जबुल मुरज्जब की 22 तारीख यानी शनिवार को छठवें इमाम जाफर-ए-सादिक की याद में मुसलमानों के घर होने वाली कुंडे की फातिहा पढ़ी जाएगी। जिसमें इस्तेमाल होने वाली मीठी टिकिया हलवाईयों की दुकानें सज गई है। कुंडे फातिहा की तैयारी में लोग शुक्रवार से ही मीठी टिकिया खरीदने दुकानों पर जुटे रहे। देर रात तक लोग मीठी टिकिया की खरीदारी करते दिखे। शुक्रवार को मुस्लिम बहुल्य इलाकों में रौनक नजर आई। अवसर था प्रति वर्ष मनाए जाने वाले कुंडे की नियाज का। यह पर्व हजरत इमाम-ए-जाफर सादिक अलैहिस्सलाम की याद में मनाया जाता है। मान्यता है कि इस दिन खीर-पूड़ी बनाकर कुंडे में रखने के बाद फातिहा पढ़कर मांगी गई मुराद पूरी होती है। लिहाजा लोगों के घरों में मिट्टी के बर्तन में खीर-पूड़ी व मिठाई रखकर कुंडे भरे जाते हैं। महिल...