मुजफ्फरपुर, जुलाई 13 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। श्रावणी मेला को लेकर रेलवे उत्तर बिहार के रक्सौल और जयनगर से स्पेशल ट्रेन चलाएगा। यह ट्रेन रक्सौल-देवघर और जयनगर-आसनसोल के बीच चलेगी। ये दोनों हर हफ्ते तीन फेरे लगाएगी। रक्सौल से 05545 श्रावणी मेला स्पेशल शनिवार की देर रात साढ़े 12 बजे खुलेगी, जो सीतामढ़ी होते हुए अहले सुबह 4.35 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। ट्रेन का मुजफ्फरपुर में पांच मिनट का ठहराव है। यह ट्रेन जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या एक पर आएगी। यह इसी दिन दोपहर में 1.38 बजे सुलतानगंज और शाम साढ़े चार बजे देवघर पहुंचेगी। इधर, जयनगर-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, शुक्रवार व रविवार को चलेगी। यह ट्रेन जयनगर से मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी होते आसनसोल के बीच चलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...