हापुड़, मई 1 -- ब्रजघाट। मोक्ष दायिनी गंगा मैया के जन्मोत्सव उपलक्ष्य में आज प्रारंभ होने वाले तीन दिवसीय महोत्सव से जुड़ीं सभी तैयारियों को गंगा सभा आरती समिति ने अंतिम रूप दिया। मुक्ति धाम ब्रजघाट में मोक्ष दायिनी गंगा मैया का जन्मोत्सव गंगा सभा आरती समिति के तत्वाधान में बड़ी धूमधाम से मनाया जाना है। आज से प्रारंभ होने वाले तीन दिवसीय महोत्सव को अभूतपूर्व बनाने के उद्देश्य से आयोजन समिति द्वारा सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने की हरसंभव कवायद की जा रही है। आरती स्थल पर गंगा सभा समिति की बैठक हुई, जिसमें गंगा जन्मोत्सव से जुड़ीं तैयारियों को पूरी तरह चाक चौबंद रखने की रणनीति बनाई गई। संचालक कपिल शर्मा ने बताया कि मां गंगा जन्मोत्सव भव्य रूप से मनाया जाएगा। जिसमें बाहरी जनपदों के नामी गिरामी कलाकारों समेत मशहूर टीवी कलाकार राहुल द्वारा रं...