प्रयागराज, नवम्बर 7 -- प्रयागराज को पांचवीं वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने जा रही है। बनारस-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 02582) का स्वागत शनिवार को प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। यह ट्रेन बनारस से विंध्याचल होते हुए सुबह 11:05 बजे प्रयागराज छिवकी पहुंचेगी, जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में इसका स्वागत किया जाएगा। यह प्रयागराज छिवकी से गुजरने वाली पहली वंदे भारत ट्रेन होगी। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि समेत रेलवे अधिकारी मौजूद रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...