एटा, मई 29 -- प्रधानमंत्री आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश की पहली ग्रीनफील्ड जवाहर तापीय विद्युत परियोजना का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। तापीय विद्युत संयंत्र पर स्थानीय लोकार्पण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के साथ प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल होंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज कानपुर में आयोजित जनसभा के दौरान कुल 350 हेक्टेयर क्षेत्रफल में 14628.09 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित जवाहर तापीय विद्युत परियोजना (1320 मेगावाट तापीय विद्युत संयंत्र) का वर्चुअल लोकार्पण करेंगे। शुक्रवार को जवाहर तापीय विद्युत परियोजना के मुख्य अभियंता अजय कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 मई शुक्रवार को अपराह्न 03 बजे कानपुर में आयोजित विशाल जनसभा के दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जवाहर तापीय विद्युत परियोजना का लोकार्पण करेंगे। उन्होंने बत...