भागलपुर, अगस्त 2 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त का मुख्य कार्यक्रम उत्तर प्रदेश के वाराणसी में होगा। कार्यक्रम से बिहार कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) सबौर सीधे जुड़ेगा। विवि में इसको लेकर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया है। यह कार्यक्रम भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय तथा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) के तत्वावधान में पूरे देश में आयोजित हो रहा है। इसका सीधा प्रसारण विवि के मुख्य सभागार में पूर्वाह्न 10.00 बजे से किया जाएगा। इस अवसर पर विवि के कृषि विज्ञान केंद्र, सबौर के सौजन्य से बड़ी संख्या में किसान, वैज्ञानिक, अधिकारीगण एवं विद्यार्थी शामिल होंगे। मुख्य अतिथि के रूप में सांसद अजय मंडल एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ...