रुद्रपुर, जुलाई 13 -- रुद्रपुर, संवाददाता। ऊधमसिंह नगर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी अंतिम दौर में पहुंच गई है। पहले चरण के चुनाव के लिए सोमवार को प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे। जिले में पंचायत चुनाव दो चरणों में संपन्न कराए जाएंगे। पहले चरण के 24 जुलाई को दूसरे के लिए 28 जुलाई को मतदान होगा। दूसरे चरण के चुनाव चिह्न 18 जुलाई को आवंटित किए जाएंगे। जिले में जिला पंचायत सदस्य की 35 सीटों सहित ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) और ग्राम पंचायत सदस्य के पदों के लिए चुनाव होंगे। पहले चरण का मतदान 24 जुलाई को होगा, जिसके लिए सोमवार को चुनाव चिह्न बांटे जाएंगे। वहीं, दूसरे चरण का मतदान 28 जुलाई को प्रस्तावित है और इसके लिए चुनाव चिह्न 18 जुलाई को आवंटित किए जाएंगे। जिले की कुल 4568 पंचायत सीटों पर चुनाव कराए जाने...