बगहा, नवम्बर 8 -- नरकटियागंज, हमारे संवाददाता। विधान सभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है। भेद्द एवं क्रिटिकल टोले एवं बूथों पर विशेष नजर रखी जा रही है। निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम सूर्यप्रकाश गुप्ता ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेटों को मुस्तैद रहने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि मतदान में अब बमुश्किल दो दिन और रह गए हैं। विधान सभा चुनाव के दूसरे एवं अंतिम चरण में 11 नवंबर को यहां मतदान होना है और 9 नवंबर को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है। ऐसे में राजनीतिकों दलों एवं प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार पर विशेष नजर रखने की जरूरत है। यह ध्यान रखना है कि प्रचार के दौरान चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन न हो। निर्वाची पदाधिकारी ने कहा कि चुनाव आचार संहिता का मामला नजर आए तो तुरंत रिपोर्ट दें। आच...