भागलपुर, सितम्बर 25 -- भागलपुर, प्रधान संवाददाता। बिजली कंपनी अगले तीन दिनों पर बिजली से जुड़ी समस्याओं के समाधान एवं जागरूकता के लिए कैंप का आयोजन करेगी। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि 25 सितंबर को सभी प्रखंड मुख्यालयों में बिजली कंपनी का कैंप लगेगा जिसमें बिजली बिल, तार-पोल, कनेक्शन सहित हर तरह की समस्याओं का समाधान होगा। 26 सितंबर को बिजली सबडिवीजन कार्यालय और 27 सितंबर को कार्यपालक अभियंता कार्यालय और जिला मुख्यालय में कैंप लगेगा। उन्होंने बताया कि इस कैंप में 125 यूनिट फ्री बिजली योजना और बीपीएल परिवारों को नि:शुल्क सोलर प्लेट देने की योजना के बारे में जानकारी भी दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...