गोरखपुर, जनवरी 12 -- गोरखपुर। सांसद रवि किशन शुक्ला ने कहा कि जब हम परदे पर जंगलों की हरियाली, बहते झरने, उड़ते पक्षी और आज़ाद घूमते जानवर देखते हैं, तो हमें एहसास होता है कि हमारी धरती कितनी सुंदर है। ये फिल्में हमें यह सिखाती हैं कि जंगल सिर्फ पेड़ों का समूह नहीं होते, बल्कि लाखों जीवों का घर होते हैं। इन फिल्मों के माध्यम से हम जान पाते हैं कि जब पेड़ कटते हैं, नदियां सूखती हैं और जंगल उजड़ते हैं, तो केवल जानवर ही नहीं, बल्कि इंसान का भविष्य भी खतरे में पड़ जाता है। वाइल्डलाइफ और पर्यावरण एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं, और हम सब उनसे जुड़े हुए हैं। इसलिए जरूरी है कि हम प्रकृति के संरक्षण को आगे आए, जब प्रकृति सुरक्षित रहेगी तब ही हम सुरक्षित रहेंगे। सांसद अभिनेता रवि किशन शुक्ला, सोमवार को वाइल्डलाइफ, एनवायरमेंट एवं इको टूरिज्म फिल्मोत्सव क...