पीलीभीत, नवम्बर 27 -- पूरनपुर। गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन का विस्तार इज्जतनगर तक होने के बाद गुरुवार को पूरनपुर में समारोह पूर्वक इसे केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद झंड़ी दिखाएंगे। कार्यक्रम को लेकर रेलवे स्टेशन पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। रंगाई पुताई के साथ ही मंच को तैयार किया जा रहा है। वहीं उखडी सडक को रातों रात दुरुस्त करा दिया गया। गोरखपुर-पीलीभीत-गोरखपुर एक्सप्रेस को अब गोरखपुर से इज्जतनगर (बरेली) तक चलाये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसका शुभारंभ आज पूरनपुर से केन्द्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण और इलेक्ट्रानिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से हरी झंडी दिखाकर पूरनपुर से इज्जतनगर के लिये रवाना करेंगे। इस अवसर पर पूरनपुर स्टेशन पर एक समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्...