गिरडीह, फरवरी 3 -- गिरिडीह। विद्या की देवी मां शारदे की पूजा सोमवार को होगी। इसको लेकर रविवार को विभिन्न सरकारी-निजी स्कूलों व कॉलेजों में तैयारी में छात्र जुटे रहे। वहीं शहर में विभिन्न पूजा कमेटियों द्वारा पूजा की तैयारी देर रात तक चलती रही। शहर में मूर्तिकार भी प्रतिमा को अंतिम रुप देने में रात तक लगे रहे। रविवार को बाजार में खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। देर रात तक लोगों ने पूजन सामग्री, फल-फूल आदि की खरीदारी की। स्कूल-कॉलेजों व पूजा पंडालों में देर रात तक सजावट व लाइटिंग आदि की व्यवस्था में लोग लगे रहे। सोमवार सुबह विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा पंडालों में विराजमान हो जाएगी। इसे लेकर रविवार रात तक दूर दराज क्षेत्र में प्रतिमा स्थापित करने के लिए लोग मूर्तियां रिक्शा, ठेले एवं छोटे वाहनों पर ले जाते दिखे। शहर के राजेंद्र...