धनबाद, सितम्बर 27 -- धनबाद, वरीय संवाददाता। शहर में शनिवार को मां दुर्गे के पांचवें स्वरूप स्कंदमाता की पूजा की जाएगी। शनिवार को पांचवीं तिथि है। सभी देवी मंदिरों, देवी मंडप और पूजा पंडालों में स्कंदमाता की आराधना होगी। इससे पूर्व शुक्रवार को भी लगातार दो दिनों तक चतुर्थी तिथि रहने के कारण माता कूष्मांडा की पूजा हुई। शुक्रवार को बांग्ला पंचांग के अनुसार रात्रि में षष्ठी का प्रवेश हो रहा है। पंचमी तिथि में ही संध्या में देवी का बोधन होगा। देवी बोधन बांग्ला पद्धति में दुर्गा पूजा के प्रारंभिक और सबसे महत्वपूर्ण अनुष्ठानों में से एक है। बोधन अनुष्ठान के बाद ही देवी के स्वागत की प्रक्रिया शुरू होती है। जैसे आमंत्रण और अधिवास करते हैं, यह षष्ठी तिथि को 28 सितंबर को होगा। शनिवार को कई पूजा पंडालों का भी उद्घाटन होगा। कार्तिकेय की माता होने से द...