धनबाद, दिसम्बर 8 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता। रेलवे ने पुरी से आनंद विहार के बीच एक ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान किया है। पुरी से आठ दिसंबर और आनंद विहार से नौ दिसंबर को स्पेशल ट्रेन चलेगी। 08403 पुरी-आनंद विहार स्पेशल आठ दिसंबर की सुबह 11.45 रवाना होगी। ट्रेन भुवनेश्वर व आद्रा होते हुए रात 8.20 बजे गोमो और अगले दिन दोपहर 1.30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी। वापसी में 08474 आनंद विहार-पुरी स्पेशल शाम 6.30 बजे आनंद विहार से खुलेगी। ट्रेन अगले दिन सुबह 10.25 बजे गोमो में रुकते हुए रात 10 बजे भुवनेश्वर पहुंचेगी। ट्रेन में सात स्लीपर, चार एसी थ्री, एक एसी टू और चार जेनरल बोगी जोड़ी जाएगी। सोमवार की यात्रा के लिए ट्रेन में पर्याप्त सीटें खाली हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...