लखनऊ, मार्च 6 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता उत्तर प्रदेश प्रादेशिक कोआपरेटिव डेयरी फेडरेशन लिमिटेड (पीसीडीएफ) की ओर से शुक्रवार सात मार्च को गोकुल पुरस्कार के 63 एवं नन्दबाबा पुरस्कार के 44 लाभार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा। पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री धर्मपाल सिंह शुक्रवार को राजधानी लखनऊ के इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित वर्ष 2023-24 के गोकुल पुरस्कार एवं नन्दबाबा पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में चयनितों को गोकुल पुरस्कार एवं नन्दबाबा पुरस्कार के पुरस्कृत करेंगे। यह जानकारी पीसीडीएफ के डॉ. मनोज तिवारी ने दी। उन्होंने बताया कि गोकुल पुरस्कार के तहत दुग्ध विकस के तहत दुग्ध उत्पादन में वृद्धि करने के लिए कृषकों को प्रोत्साहन देने के लिए गोकुल पुरस्कार का वितरण प्रत्येक वित्तीय वर्ष में किया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...