सीतामढ़ी, जुलाई 26 -- सीतामढ़ी। पुनौराधाम में मां जानकी के भव्य मंदिर का निर्माण का शिलान्यास आठ अगस्त को होना है। शनिवार को शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पुनौराधाम आएंगे। उनका कार्यक्रम दोपहर 12 बजे के बाद है। वे कार्यक्रम की तैयारी के साथ होने वाले कार्यों की जानकारी भी लेंगे। मुख्यमंत्री के साथ नवनिर्मित मंदिर कमेटी के सभी सदस्य भी मौजूद रहेंगे। साथ ही वे स्थानीय प्रशासन मंदिर के महंत व मंदिर कमेटी के साथ बैठक कर आगे के कार्यो पर चर्चा भी करेंगे। उनके आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है। विधि व्यवस्था से लेकर अन्य तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। शिलान्यास कार्यक्रम की तैयारी तेजी से चल रही है। 880 करोड़ रुपये मंदिर निर्माण को लेकर स्वीकृत भी किया गया है। डीएम-एसपी ने तैयारी का ल...