रांची, फरवरी 18 -- रांची, वरीय संवाददाता। पुंदाग और हरमू सब स्टेशन से बुधवार को कई इलाकों में चार से पांच घंटे बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। इस दौरान आरडीएसएस योजना के अंतर्गत हरमू सब स्टेशन के न्यू हरमू फीडर में हरमू हाउसिंग सोसाइटी की एलटी लाइन पर काम किया जाएगा। इसलिए, इस सब स्टेशन से सुबह 11.30 बजे शाम तीन बजे तक बिजली बंद रहेगी। पुंदाग सब स्टेशन के दीपा टोली फीडर में भी सुबह 11.30 से दोपहर तीन बजे तक बिजली बंद रहेगी। अशोक नगर के पुंदाग फीडर के कुनेर टोली, कडरू फीडर के अशोक विहार गेट नंबर एक के पास और अरगोड़ा फीडर से अमलतास, अशोक नगर रोड नंबर चार में भी कार्य होगा। इसके कारण इस फीडर से सुबह 10 बजे से शाम तीन बजे तक बिजली बंद रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...