भागलपुर, नवम्बर 5 -- विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बड़े-बड़े नेताओं का हेलिकॉप्टर बुधवार से पीरपैंती की ओर अग्रसर हो रहा है। भाजपा कार्यालय में वरिष्ठ कार्यकर्ता ऋषिकेश सिंह ने बताया कि बुधवार को खवासपुर दियारा स्कूल मैदान में लोजपा (आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके साथ उत्तरप्रदेश के उपमुख्य मंत्री ब्रजेश पाठक एवं केंद्रीय जलशक्ति राज्य मंत्री डॉ. राजभूषण आदि भी मौजूद रहेंगे। जबकि बाराहाट ईशीपुर में भोजपुरी सुपर स्टार निरहुआ रोड शो करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...