भागलपुर, नवम्बर 7 -- केंद्रीय गृहमंत्री अमित साह शुक्रवार को पीरपैंती के प्रगति मैदान में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसकी तैयारी जोरशोर से की जा रही है। प्रगति मैदान में एक विशाल जर्मन हैंगर स्टील युक्त बनाए जा रहे हैं। एसडीपीओ कहलगांव टू पंकज कुमार, पीरपैंती थानाध्यक्ष नीरज कुमार के अलावा भाजपा, एनडीए कार्यकर्ता भी प्रगति मैदान में चल रहे कार्य का जायजा ले रहे हैं। हालांकि प्रगति मैदान में सिर्फ उनकी सभा होगी, जबकि हेलीपैड कृषि फार्म मैदान सुंदरपुर में बनाया गया है। वे भाजपा प्रत्याशी मुरारी पासवान के समर्थन में सभा को संबोधित करने पहुंच रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...