भागलपुर, जून 1 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू में पीजी गांधी विचार विभाग में हेड और दो शिक्षकों के बीच विवाद की जांच सोमवार से शुरू हो सकती है। जांच के लिए डीएसडब्ल्यू डॉ. बिजेंद्र कुमार के संयोजन में तीन सदस्यीय कमेटी बनाई गई है। सदस्य के रूप में पीजी हिंदी की हेड और पीजी अंग्रेजी की हेड को शामिल किया गया है। अवकाश के कारण जांच शुरू नहीं हो सकी थी। दरअसल, विभाग में एक शिक्षिका और शिक्षक ने हेड पर भेदभाव करने सहित कई आरोप लगाते हुए कुलपति प्रो. जवाहर लाल को लिखित शिकायत दी थी। जबकि हेड ने भी कुलपति को लिखित रूप में बताया था कि दोनों शिक्षक अपनी मनमानी करते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...