भागलपुर, फरवरी 24 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता सोमवार को आयोजित होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को लेकर हवाई अड्डा अभेद्य किले में तब्दील कर दिया गया है। परिंदा भी पर न मार सके ऐसी सुरक्षा रहेगी। न सिर्फ जमीन पर, बल्कि आसमान से भी नजर रहेगी। सुरक्षा किस स्तर की रहेगी इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सुरक्षा में सात सौ पुलिस पदाधिकारी और लगभग तीन हजार जवानों की प्रतिनियुक्ति रहेगी। राज्य भर से आए 40 से ज्यादा डीएसपी भी ड्यूटी में लगाए गए हैं। भागलपुर और आसपास के जिलों में पदस्थापित दर्जन भर आईपीएस अधिकारी सुरक्षा की मॉनिटरिंग करेंगे। आईजी सुरक्षा भी पीएम की सभा के स्थल का जायजा ले चुके हैं। मुख्य सचिव और डीजीपी लगातार वीडियो कांफ्रेंस के जरिए अधिकारियों से सुरक्षा को लेकर जानकारी ले रहे थे। एसपीजी के अधिकारी पहुंचे हवाई ...