गया, सितम्बर 5 -- विश्वप्रसिद्ध पितृपक्ष महासंगम-2025 का उद्घाटन शनिवार की शाम होगा। 6 से 21 सितंबर तक मेला रहेगा। शनिवार से त्रिपाक्षिक पिंडदान (17 दिनी) शुरू हो जाएगा। पितरों की मोक्ष की कामना लिए पिंडदानी पुनपुन से गयाश्राद्ध की शुरुआत करेंगे। पुनपुन नहीं जाने वाले गया जी शहर के गोदावरी तालाब से पिंडदान की शुरुआत करेंगे। 22 सितंबर को गायत्री घाट पर नाना-नानी के लिए पिंडदान के सुफल के साथ गयाश्राद्ध संपन्न करेंगे। देश-विदेश से आने वालों लाखों तीर्थयात्रियों के लिए विष्णुनगरी सज-धज कर तैयार है। विष्णुपद मंदिर से लेकर गया पंचकोस की पिंडवेदियां चकाचक कर रही हैं। उद्घाटन समारोह के लिए विष्णुपद परिसर में भव्य पंडाल सज-धज तैयार है। विष्णुपद मंदिर से लेकर फल्गु के घाटों पर अधिकारी और जवानों की तैनाती कर दी गई है। स्वास्थ्य से लेकर सफाईकर्मी मे...