हरिद्वार, मई 2 -- तीर्थयात्रियों और स्थानीय लोगों के लिए एक नई आध्यात्मिक यात्रा की शुरुआत हो रही है। गंगा सप्तमी पर पावन धाम आश्रम में 3डीवीआर के माध्यम से देश के प्रमुख मंदिरों के सजीव दर्शन होंगे। पावन धाम संस्था के अध्यक्ष सुनील गर्ग और महामंत्री अंशुल श्री कुंज ने आज पत्रकारों से बातचीत में बताया कि दुर्लभ दर्शन केंद्र का नवीनतम केंद्र आज पावनधाम आश्रम में खुलेगा। जहां अत्याधुनिक 3डी वीआर तकनीक के माध्यम से भक्त पूरे भारत के पवित्र स्थलों के दिव्य दर्शन कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...