कानपुर, फरवरी 14 -- कानपुर। झारखंड के खिलाफ सात विकेट से शानदार जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में पहुंची मेजबान उत्तर प्रदेश का मुकाबला अब अपने होम ग्राउंड ग्रीनपार्क स्टेडियम में ही पंजाब के खिलाफ होगा। 18 से 21 फरवरी के बीच होने वाले होने वाले सेमीफाइनल मैच में हिस्सा लेने के लिए पंजाब की टीम शनिवार को कानपुर आएगी। वहीं, मेजबान यूपी टीम शहर में मौजूद है। फाइनल का टिकट लेने के लिए मेजबान यूपी और पंजाब की टीम 16 व 17 फरवरी को ग्रीनपार्क स्टेडियम में अभ्यास करेंगी। कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी का सेमीफाइनल मैच ग्रीनपार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके लिए दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम के पिच क्यूरेटर अंकित दत्ता शुक्रवार को शहर पहुंच गए हैं। उन्होंने विकेट को लेकर अपना काम भी शुरू कर दिया है। यूपी के खिलाफ सेमीफाइनल में खेलने आ रही पंजाब ने क्वार्टर...