मुजफ्फरपुर, फरवरी 17 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन मंगलवार को पहली पाली में ही दोनों पाली के सभी दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों की परीक्षा होगी। इन परीक्षार्थियों को गणित के बदले गृह विज्ञान और विज्ञान के बदले संगीत की परीक्षा देनी है। बोर्ड ने इसे लेकर सभी केन्द्राधीक्षकों को विशेष सावधानी बरतने को कहा है। गणित और विज्ञान दोनों ही परीक्षा के दिन पहली पाली में ही दोनों पाली के परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए कोड 125 और 126 की होगी परीक्षा बोर्ड ने सभी केन्द्राधीक्षकों को निर्देश दिया है कि दृष्टिबाधित परीक्षार्थियों के लिए गणित विषय के बदले गृह विज्ञान विषय का न्यूमेरिक विषय कोड 126 एवं विज्ञान विषय के बदले संगीत विषय का न्यूमेरिक विषय कोड-125 निर्धारित है। जिसकी परीक्षा गणित एवं वि...