गुमला, अप्रैल 25 -- सिसई । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में निहत्थे हिंदू पर्यटकों की निर्मम हत्या के विरोध में 25 अप्रैल को सिसई पूरी तरह बंद रहेगा। समाजसेवी मुकेश श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा धर्म पूछ-पूछ कर की गई 27 लोगों की हत्या के विरोध में यह बंद बुलाया गया है।उन्होंने बताया कि सिसई के सभी प्रतिष्ठान शुक्रवार को बंद रहेंगे। साथ ही शाम पांच बजे मेन रोड ब्लॉक स्थित शिव मंदिर से विरोध प्रदर्शन रैली निकाली जाएगी। जो मेन रोड बस स्टैंड होते हुए चौराहा पहुंचेगी। जहां आतंकियों का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन का समापन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...