मुरादाबाद, दिसम्बर 4 -- प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह मुरादाबाद में गुरुवार को कई परियोजनाओं की सौगात देंगे। वह कुछ का लोकार्पण तो कुछ का शिलान्यास करेंगे। चार परियोजनाओं का लोकार्पण 472.89 लाख से होगा। यह 2023-24 की हैं। इसमें मुरादाबाद ग्रामीण में प्राचीन कामेश्वर महादेव मंदिर निवाड़खास, बिलारी में श्री पौड़ाखेडा मन्दिर शाहाबाद रोड, ठाकुरद्वारा क्षेत्र में प्राचीन शिव मन्दिर ग्राम रतुपुरा व ठाकुरद्वारा में श्री हनुमान समाधि प्रेम सन्यास आश्रम न्यास शामिल है। यहां मल्टीफेसिलिटी सेंटर हॉल, टायलेट ब्लॉक, प्रकाश व्यवस्था, स्टोन बैंच, स्टोन वर्क डस्टविन, हार्टीकल्चर का कार्य हुआ है। इसके अलावा तीन परियोजनाओं का शिलान्यास होगा। इसकी लागत 333.21 लाख है। इसमें प्राचीन महादेव मंदिर कुन्दरकी नगर में द्वारिकाधीश मन्दिर एवं विश्नोई मन्दि...