कुशीनगर, अक्टूबर 13 -- सिद्धार्थ विवि कपिलवस्तु की ओर से दीक्षांत समारोह परिसर में आयोजित सिद्धार्थोत्सव का उद्घाटन सोमवार को पद्मश्री सरोज चूड़ामणि गोपाल करेंगी। पहले दिन प्रश्नोत्तरी, अंतराक्षरी एवं कविता पाठ, स्टाल व्यवस्था-प्रदर्शनी, डाक्यूमेंटरी, कबीरा, वन्य जीव फोटोग्राफी, भारतीय ज्ञान परंपरा-स्व से स्व तक, प्रदर्शनी फोटो एवं टेक्नोलॉजी, पुस्तक मेला, हस्त शिल्प प्रदर्शनी, खेलकूद प्रतियोगिताएं, पोस्ट मेकिंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। समापन समारोह 17 अक्तूबर को होगा, समापन शास्त्री गायक डॉ. सरोज घोष करेंगी। यह जानकारी कुलपति प्रो. कविता शाह ने दी। ......... गोद लिए गांवों में भी दिखेगी उत्सव की झलक सिद्धार्थ विवि कपिलवस्तु की ओर से आयोजित पांच दिवसीय सिद्धार्थोत्सव की झलक विवि के लिए गए पांच गांवों पिपरहवा, गनवरिया, बोहरवा, ककरहवा, ...