मैनपुरी, दिसम्बर 22 -- पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूचियों का आज 23 दिसंबर को अंतिम प्रकाशन होगा। बीएलओ द्वारा तैयार की गई अनंतिम मतदाता सूचियों को विकासखंड कार्यालयों पर चस्पा किया जाएगा। दावे आपत्तियां ली जाएंगी और उनका निस्तारण होगा। 18 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके युवा वोटरों को भी वोटर लिस्ट में शामिल किए जाने का अभियान चलेगा। पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूचियों को अपडेट किए जाने का काम पिछले दो महीनों से चल रहा है। इस वोटर लिस्ट को बीएलओ द्वारा तैयार कर लिया गया है। वोटर लिस्ट को अपडेट करने के लिए चुनाव आयोग ने तिथि वार कार्यक्रम पहले ही जारी कर दिया था। इसी के तहत आज 23 दिसंबर को तैयार की गई वोटर लिस्ट का अनंतिम प्रकाशन होगा। 24 दिसंबर से 30 दिसंबर तक मतदाता वोटर लिस्ट का निरीक्षण कर सकेंगे। 24 से 30 दिसंबर तक प्रकाशित की गई वोटर लिस्ट ...