विधि संवाददाता, फरवरी 25 -- इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकील एशिया के सबसे बड़े हाईकोर्ट में लगातार कम हो रही जजों की संख्या के कारण मंगलवार को न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। दो दिन पूर्व जजों की संख्या के साथ प्रस्तावित अधिवक्ता संशोधन विधेयक के विरोध में यूपी बार कौंसिल के आह्वान पर मंगलवार को न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया गया था। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव प्रेस पुनीत शुक्ल के अनुसार प्रस्तावित अधिवक्ता संशोधन विधेयक पर सरकार ने वकीलों की मांग मान ली है इसलिए अध्यक्ष अनिल तिवारी की अध्यक्षता में सोमवार को हुई कार्यकारिणी की बैठक में स्पष्ट किया गया कि वकील अब जजों की संख्या को लेकर मंगलवार को न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश खरे, उपाध्यक्ष अग्निहोत्री कुमार त्रिपाठी, अखिलेश कुमार मिश्र, सुभाष...