मैनपुरी, मार्च 11 -- तहसील अभिभाषक परिषद की मंगलवार को आयोजित बैठक में किशनी के वकीलों का समर्थन करने का निर्णय लिया गया। बुधवार को अधिवक्ताओं द्वारा न्यायिक कार्य नहीं किया जाएगा। अध्यक्ष प्रबोध विक्रम सिंह ने बताया कि तहसील किशनी के अधिवक्ता आदित्य दीक्षित के विरुद्ध एक झूठा मुकदमा कोतवाली किशनी में दर्ज कर परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस दमनात्मक तरीके को लेकर किशनी के अधिवक्ता हड़ताल पर हैं। उन्होंने इस उत्पीड़न के खिलाफ उनकी परिषद से सहयोग किए जाने की अपील की हैं। इस पर सदन में मौजूद अधिवक्ताओं ने बुधवार को एक दिवसीय हड़ताल करने का निर्णय लिया। बैठक के अंत में वरिष्ठ अधिवक्ता राजबहादुर सिंह चौहान की पत्नी के आकस्मिक निधन पर दो मिनट मौन रखा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...