सिद्धार्थ, अगस्त 11 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जनपद के सात ब्लॉकों में 11 अगस्त को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम में एक 19 वर्ष तक के नौ लाख बच्चों को पेट में कीड़े मारने की दवा खिलाई जाएगी। विभाग में दवा खिलाने की तैयारी पूरी कर ली है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से 11 अगस्त को जनपद के सात ब्लॉकों में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम मनाया जाएगा। यह कार्यक्रम इटवा, डुमरियागंज, बर्डपुर, खेसरहा, भनवापुर, मिठवल, नौगढ़ व नौगढ़ शहर में मनाया जाएगा। इसमें सभी स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से नि:शुल्क दवा खिलाई जाएगी। यह दवा एक से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों, किशोर, किशोरियों को कृमि नियंत्रण की दवा यानि की एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी। डीसीपीएम मानबहादुर ने बताया कि दवा खाने से छूटन...