ग्रेटर नोएडा, नवम्बर 27 -- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को करीब तीन घंटे गौतमबुद्ध नगर जिले में रहेंगे। वह जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निरीक्षण करेंगे। साथ ही नोएडा में एक निजी अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रमों को देखते हुए वाहनों के रास्तों में बदलाव किया जाएगा। नोएडा एयरपोर्ट के पहले चरण का काम लगभग पूरा हो चुका है। अगले महीने इसके उद्घाटन की तैयारियां की जा रही हैं। इसी सिलसिले में मुख्यमंत्री एयरपोर्ट के कामकाज की समीक्षा करने आ रहे। उड़ानें शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री का यह अंतिम दौरा माना जा रहा। इससे पहले 25 अक्तूबर को उन्होंने एयरपोर्ट के कामकाज का जायजा लिया था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे को लेकर पुलिस, प्राधिकरण और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मंगलवार को तैयारियां में जुटे रहे। नो...