नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- आज शनिवार को नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है ये 10 जबरदस्त फिल्में। इन फिल्मों को ऑडियंस से जबरदस्त रिएक्शन मिला है। है। रात अकेली है साल 2020 में राधिका आप्टे और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म रात अकेली है को ऑडियंस से अच्छा रिएक्शन मिला था। अब एक बार फिर नवाज़ुद्दीन नई मर्डर मिस्ट्री लेकर आ गए हैं। इस फिल्म में एक परिवार के सभी सदस्य की डेथ हो जाती है, नवाज़ुद्दीन ये केस सुलझा रहे हैं, ये फिल्म आज नेट फ्लिक्स पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है। यह भी पढ़ें- जानिए आखिर क्यों मीना कुमारी को अपना खूबसूरत बंगला मुमताज को देना पड़ा यह भी पढ़ें- शर्मिला टैगोर ने बताया अमिताभ-जया ने क्यों साइन की थी फिल्म 'चुपके चुपके' View this post on Instagram A post shared by Netflix India (@netflix_in)

द ग्रेट फ्लड साउथ कोरिया की फिल्म द ग्...