लखीमपुरखीरी, नवम्बर 30 -- नीलकंठ मैदान स्थित शिव मंदिर परिसर में रविवार को गौ सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत गौ कथा एवं भंडारे का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम जिला गोला अवध प्रांत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा संचालित किया जा रहा है। आयोजकों ने बताया कि इस आध्यात्मिक कार्यक्रम में नगर तथा आस-पास के क्षेत्रवासियों को सपरिवार आमंत्रित किया गया है। सभी से कार्यक्रम में उपस्थित होकर गौ सेवा व धार्मिक आयोजन का लाभ प्राप्त करने की अपील की गई है। कार्यक्रम का समय सुबह 8:00 बजे से 10:00 बजे तक गौ कथा होगी। सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक भंडारा कर प्रसाद वितरित किया जाएगा। जिला सह संयोजक सौरभ सिंह चौहान ने कहा कि गौ सेवा को समर्पित यह आयोजन सामाजिक और आध्यात्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...