नई दिल्ली, जनवरी 13 -- आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड, जस्ट डायल, टाटा एलेक्सी और बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शेयर फोकस में रहेंगे, क्योंकि कंपनियां आज अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे घोषित करेंगी। इनके अलावा टीसीएस और एचसीएल टेक्नोलॉजीज पर भी निवेशकों की नजर रहेगी। आइए देखें वो कौन-कौन से स्टॉक्स हैं, जो खबरों में हैं।टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने सोमवार को दिसंबर तिमाही के लिए अपने कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 14% की गिरावट दर्ज की, जो पिछले साल की समान अवधि के 12,380 करोड़ रुपये से गिरकर 10,657 करोड़ रुपये रह गया। एचसीएल टेक्नोलॉजीज एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने सोमवार को दिसंबर तिमाही के लिए कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट में 11% की गिरावट दर्ज की, जो पिछले साल के 4,591 करोड़ रुपये से घटकर 4,076 करोड़ रुपये रह...