आगरा, मई 31 -- उत्तर पश्चिम रेलवे के कानोता-खातीपुरा सेक्शन में एलसी-209 और 210 के स्थान पर आरयूबी के निर्माण के लिए आरसीसी बॉक्स लगेगा। इसके लिए रेलवे ने कुछ ट्रेनों को निरस्त करने व शॉर्ट टर्मिनेट करने की घोषणा की है। आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि गाड़ी सं. 12195/12196 आगरा फोर्ट-अजमेर-आगरा फोर्ट इंटरसिटी रविवार को निरस्त रहेगी। साथ ही गाड़ी सं. 51973/51974 मथुरा-जयपुर-मथुरा एक्सप्रेस भी रविवार को निरस्त रहेगी। गाड़ी सं. 20404 लालगढ़-प्रयागराज एक्सप्रेस 2 जून को लालगढ़ और मथुरा जंक्शन के मध्य आंशिक रूप से निरस्त रहेगी। गाड़ी सं. 12404 लालगढ़-प्रयागराज एक्सप्रेस एक जून को लालगढ़ स्टेशन पर 90 मिनट रेगुलेट रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...