रामनगर, जून 15 -- रामनगर। पदोन्नति की मांग को लेकर 16 जून यानी आज राजकीय शिक्षक देहरादून निदेशालय में धरना प्रदर्शन करेंगे। जिसमें कुमाऊं मंडल से भी सैकड़ों शिक्षक-शिक्षिकाएं प्रतिभाग करेंगी। शिक्षक संगठन के प्रांतीय नेता नवेंदु मठपाल ने रविवार को बताया कि सभी स्तरों की पदोन्नति सूची जारी करने की मांग को लेकर संगठन आंदोलनरत है। जिसके बाद शिक्षक संघ का समझौता हुआ। जिसमें पदोन्नति सूची निर्गत करने पर सहमति बनी, लेकिन अभी तक मांगें नहीं मानी गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...