संतकबीरनगर, जुलाई 9 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जिले के बिजली कर्मियों ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर में मंगलवार को निजीकरण के विरोध में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान सभी ने कहा कि सरकार की हठधर्मिता के कारण विद्युत कर्मी बुधवार को पूरे दिन हड़ताल पर रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर इं. वागीश कुमार गुप्ता ने कहा कि नेशनल कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ़ इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज एंड इंजीनियर्स के आह्वान पर बिजली कर्मचारी प्रदेश में किए जा रहे बिजली के निजीकरण के विरोध में बुधवार को एक दिन की सांकेतिक हड़ताल करेंगे। जिले के बिजली कर्मचारी, संविदा कर्मी, जूनियर इंजीनियर और अभियंता पूरे दिन कार्यालयों, कार्य स्थल के बाहर आकर व्यापक विरोध प्रदर्शन करेंगे। अमित सिंह ने बताया कि नेशनल कोऑर्डिनेशन कमिटी ऑफ़ इलेक्ट्रिसिटी इंप्लाइज एंड इंजीनियर्स की नोटिस...