जामताड़ा, फरवरी 26 -- आज निकलेगी शिव बारात जय शिव के जयकारे से गूंजेगा शहर जामताड़ा, प्रतिनिधि। महाशिवरात्रि का त्योहार बुधवार को शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक काफी श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जाएगा। सुबह से ही शिवालय में पूजा करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की बात कही जा रही है। इस मौके पर कई शिवालयों में रुद्राभिषेक भी किया जाएगा। इस बार शहर के विभिन्न शिवालयों से झांकी के साथ शिव बारात निकालने की भी तैयारी की गई है। राजबाड़ी शिव मंदिर, ब्लॉक शिव मंदिर, थाना शिव मंदिर,शिवधाम समेत आसपास के शिवालयों में पूजन अनुष्ठान की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए शिव मंदिरों में साफ- सफाई कर रंग रोगन भी किया गया है। पंडितों के अनुसार महाशिवरात्रि का त्योहारभगवान शिव की आराधना के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। इसी दिन व्रत पूजन और रात्रि जाग...